Latest Update

करोना अपडेट । उत्तराखंड में आज कोरोना का आंकड़ा 800 के पार

 


देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है । आज पूरे प्रदेश में 814 कोरोना के नए मरीज सामने आए। वहीं आज 147 लोग रिकवर हुए । एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2022 हो गई। 

राजधानी देहरादून में आज भी सबसे ज्यादा 325 नए कोरोना संक्रमण के मरीज मिले । नैनीताल से 233 कोरोना संक्रमण के मरीज, हरिद्वार से 119, उधम सिंह नगर से 35, पौड़ी से 21  उत्तरकाशी से 10, टिहरी से 12, बागेश्वर से 10, अल्मोड़ा से 14  पिथौरागढ़ से 11, चंपावत से 13, रुद्रप्रयाग से 6 तथा चमोली से 5 मरीज मिले ।

Post a Comment

0 Comments