Latest Update

उत्तराखंड कोरोना अपडेट । आज कोरोना का आंकड़ा 600 के पार, तीन की मौत

 


देहरादून । उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में 630 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं तीन मरीजों की मौत हुई है। जबकि 128 मरीज आज रिकवर भी हुए । प्रदेश में अभी 1425 केस एक्टिव है ।

राजधानी देहरादून में आज भी सबसे अधिक 268 संक्रमित मिले हैं।

जबकि हरिद्वार में 119, नैनीताल में 85, पौड़ी में 72, ऊधमसिंह नगर में 35, बागेश्वर में एक, अल्मोड़ा में 18, चमोली में 5, टिहरी में 4, चंपावत में 8, पिथौरागढ़ में 4 और उत्तरकाशी जिले में 11 तथा बागेश्वर में एक कोरोना संक्रमित मिले हैं । 

Post a Comment

0 Comments