Latest Update

आर्थिक उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा के उपाध्यक्ष हेम रस्तोगी द्वारा मौजूदा धर्मपुर विधायक विनोद चमोली के स्वागत एवं उनके पक्ष में मतदान करने हेतु बैठक आयोजित की गई


देहरादून । कल दिनाँक 03 फरवरी 2022 रात्रि 9 बजे आर्थिक उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा के उपाध्यक्ष  हेम रस्तोगी द्वारा  उनके कार्यालय (निकट हिंदवाण जरनल स्टोर के सामने) में वर्तमान विधायक एवं धर्मपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली के स्वागत एवं उनके पक्ष में मतदान करने एवं उन्हें भारी बहुमतों से जिताने हेतु एक बैठक आयोजित की गई, जिसमे आर्थिक उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा के संरक्षक सुशील अग्रवाल के साथ साथ आर्थिक उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा के अध्यक्ष पंकज मैसोन, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल पुरी, वार्ड 73 विद्या विहार के अध्यक्ष शशि भूषण जोशी, वार्ड 72 के पार्षद आलोक कुमार, सुशील अग्रवाल, शेखर फुलारा, अवतार सिंह,  पंकज, मनन आनंद, दिव्य सेठी, नवीन अरोड़ा, मनीष कुमार, रोहित बहल, निखिल वर्मा, जे पी धस्माना, टी पी जुयाल, नवीन नौटियाल राजीव उनियाल, सोनू सरदार एवं नीलम पुंडीर आदि उपस्थित रहे।



वार्ड 73 विद्या विहार के मीडिया प्रभारी सोहन कुँवर के मुताबिक आर्थिक उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा के संरक्षक सुशील अग्रवाल, अध्यक्ष पंकज मैसोन एवं भाजपा नेता गोपाल पुरी जी ने बैठक को संबोधित करते हुए विधायक विनोद चमोली के पक्ष में सभी से बढ़ चढ़ कर मतदान करने का अनुरोध किया।


बैठक में विधायक विनोद चमोली ने अपने संबोधन में अवगत कराया कि क्षेत्र में विकास कार्य लगातार चलन में है और बरसात के चलते एडीबी द्वारा चलाए जा रहे कार्य यथाशीघ्र पुनः सुचारू रूप से चलाए जाएंगे जिसके अंतर्गत सीवर लाइन, ड्रेनेज, नाली निमार्ण कार्य, लाइटें एवं सड़कों का होना है जो कि लाल पुल से लेकर कारगी चौक होते हुए मोथरोवाला तक होना है और उक्त विकास कार्य होने के पश्चात अगले 5 साल तक उसके रख रखाव/मेंटेनेंस का कार्य भी एडीबी द्वारा किया जाएगा । साथ ही साथ विधायक चमोली ने धर्मपुर विधानसभा से भाजपा के लिए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अनुरोध भी किया ।

Post a Comment

0 Comments