Latest Update

कोरोना अपडेट । उत्तराखंड में आज 16 सौ से अधिक मामले दर्ज किए गए, 7 की मृत्यु


देहरादून । उत्तराखंड में आज कोरोना के 1618 नए मामले दर्ज किए गए वही 7 मरीजोंं की मौत भी हुई। संक्रमण के मामले भले ही कम होते नजर आ रहे हो परंतु कोरोना के मौत का सिलसिला लगातार जारी है ।

प्रदेश में इस वक्त कोरोना के 23849 एक्टिव मरीज है ।

राजधानी देहरादून से आज 505 करोना के मरीज मिले जबकि हरिद्वार से 201, रुद्रप्रयाग से 101, चमोली से 124, उधमसिंह नगर से 167, नैनीताल से 90, पिथौरागढ़ से 89, अल्मोड़ा से 110, पौड़ी से 72, चंपावत से 41, टिहरी से 48, उत्तरकाशी से 39 तथा बागेश्वर से 32 कोरोना के मरीज मिले ।

Post a Comment

0 Comments