Latest Update

करोना अपडेट । उत्तराखंड में निरंतर बढ़ रहा मौत का आंकड़ा



देहरादून । उत्तराखंड में आज कोरोना के 1840 नए मरीज मिले । संक्रमण की संख्या निरंतर ऊपर नीचे हो रही है परंतु मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है । आज पूरे प्रदेश में कोरोनावायरस के कारण 18 मरीजों की मृत्यु हुई । प्रदेश में लगातार बढ़ती मृत्यु दर चिंता का विषय है, इस वक्त प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 26814 हो गई है ।

राजधानी देहरादून से आज 595 नए कोरोना वायरस के मिले जबकि नैनीताल से 210, हरिद्वार से 229, अल्मोड़ा से 183, मरीज उधम सिंह नगर से 93, मरीज पिथौरागढ़ से 89, चमोली से 77, बागेश्वर से 67, पौड़ी से 58, उत्तरकाशी से 47, टिहरी से 42 तथा चंपावत से 40 कोरोना के मरीज मिले  ।


संक्रमण की दर 6.911 प्रतिशत है जबकि रिकवरी दर 62.42% है ।

Post a Comment

0 Comments