Latest Update

कोरोना अपडेट । उत्तराखंड में आज 15 लोगों की कोरोना से हुई मौत, 1200 के करीब नए केस


देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना के 1183 नए मामले सामने आये, यदि मरने वालों की बात की जाए तो आज 15 लोगों ने इस संक्रमण के कारण अपनी जान गवाई । 

अभी भी प्रदेश में 20715 केस एक्टिव हैं ।

आज राजधानी देहरादून से 369 नए कोरोना के मरीज पाए गए।हरिद्वार से 73, चमोली से  94, रुद्रप्रयाग से 104, उधमसिंह नगर से 87, पौड़ी से 77, उतरकाशी से 48, अल्मोड़ा से 125 ,  नैनीताल से 62,टिहरी से 43, पिथौरागढ़ से 52चंपावत से 44, बागेश्वर से 5 मरीज मिले ।

Post a Comment

0 Comments