देहरादून । उत्तराखंड में 31 मई को हुए चंपावत उपचुनाव का परिणाम आज सबके सामने आ गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिकॉर्ड जीत हासिल करते हुए 54121 मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को मात दी, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी अपनी जमानत भी नहीं बचा सकी । जिस दिन मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत से अपना नामांकन किया था उसी दिन से बीजेपी की जीत कंफर्म मानी जा रही थी परंतु सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कांग्रेस प्रत्याशी मुख्यमंत्री को टक्कर भी नहीं दे पाई ।
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3141 वोट मिले। जबकि भाजपा –को 57268 । कुल अंतर- 54,121 कुल मतदान हुआ 61,595
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box