देहरादून । उत्तराखंड सरकार ने महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि कर कर्मचारियों को तोहफा दिया । जिसका फायदा प्रदेश के ढाई लाख कार्मिकों-पेंशनर को मिलेगा ।
सरकार ने महंगाई भत्ते में वृद्धि आदेश भी जारी कर दिया । डीए में सातवां वेतनमान में तीन, छठे वेतनमान में सात और पांचवें वेतनमान में 13 प्रतिशत की वृद्धि की गई। सरकार के इस फैसले से बढ़ती महंगाई में कर्मचारियों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी । सरकार ने महंगाई भत्ते में वृद्धि के आदेश मंगलवार को ही जारी कर दिए ।
सातवां वेतनमान ले रहे कार्मिकों को तीन प्रतिशत की वृद्धि के बाद अब 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रतिमाह मिलेगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नियमित भुगतान एक मई यानी जून माह में देय वेतन के साथ होगा। 1 जनवरी, 2022 से लेकर 30 अप्रैल 2022 तक पुनरीक्षित भत्ते के एरियर का भुगतान नकद किया जाएगा । जून माह में मिलने वाले मई के वेतन के साथ कार्मिकों और पेंशनर को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा।चम्पावत उपचुनाव में मंगलवार को मतदान संपन्न होते ही सरकार ने महंगाई भत्ते को लेकर इंतजार खत्म कर दिया ।चम्पावत उपचुनाव में मंगलवार को मतदान संपन्न होते ही सरकार ने महंगाई भत्ते में वृद्धि का आदेश दे दिया ।
जून माह में मिलने वाले मई के वेतन के साथ कार्मिकों और पेंशनर को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा।छठा वेतनमान के अंतर्गत कार्मिकों व पेंशनरों के महंगाई भत्ते में सात प्रतिशत की वृद्धि की गई है। उन्हें अब 196 प्रतिशत के स्थान पर 203 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इसी तरह पांचवां वेतनमान लेने वाले कार्मिकों और सेवानिवृत्त कार्मिकों के महंगाई भत्ते में 13 प्रतिशत की बढोतरी की गई है । उन्हें 368 प्रतिशत के स्थान पर अब 381 प्रतिशत प्रतिमाह महंगाई भत्ता मिलेगा। कार्मिकों को एक जनवरी, 2022 से 30 अप्रैल तक बढ़ा महंगाई भत्ता नकद मिलेगा। एक मई से महंगाई भत्ते का भुगतान नियमित रूप से वेतन के साथ होगा। महंगाई भत्ता बढ़ने से कार्मिकों के वेतन में 1200 रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक वृद्धि होगी ।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box