Latest Update

कुसुम विहार, ओम सिटी और ग्रीन सिटी में सीवर लाईन योजना को उत्तराखंड सरकार की हरी झंडी: जल्द होगा जी०ओ० जारी

विनोद चमोली : विधायक धर्मपुर विधानसभा


देहरादून: धर्मपुर विधानसभा विधायक विनोद चमोली के प्रयासों से वार्ड 73 के अन्तर्गत कुसुम विहार, ओम सिटी एवं ग्रीन सिटी में सीवर लाईन निर्माण के लिए उत्तराखण्ड सरकार ने मंजूरी दी जिसका शासनादेश जल्दी जारी होगा और इन क्षेत्रों में सीवर लाईन न होने पर स्थानीय निवासियों हो रही समस्या से निजात मिलेगी । यह जानकारी मीडिया प्रभारी वार्ड 73 सोहन कुंवर द्वारा दी गई ।

राजपाल सिंह पयाल : पार्षद

उक्त तीनों कॉलोनियों में सीवर लाईन के लिए वार्ड 73 विद्या विहार के पार्षद राजपाल सिंह पयाल का भी विशेष योगदान रहा।  पार्षद पयाल द्वारा कई बार इन क्षेत्रों में सीवर लाईन के लिए नपाई की गई और आज शासन द्वारा स्वीकृति मिल गई जिसका  परिणाम शीघ्र मिलने वाला है। 


सीवर लाईन के लिए स्वीकृत हुए 740 लाख रुपए

 उक्त स्थानों पर सीवर लाईन निर्माण में 740 लाख रूपए (सात सो चालीस लाख रुपए) स्वीकृत हुए हैं ताकि उच्च कोटि की सीवर लाईन बनाई जाय । 


स्थानीय निवासियों ने जताया आभार

विधायक विनोद चमोली  के प्रयासों से शासन द्वारा सीवर लाईन योजना के लिए स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रीय जनता ने गदगद होते हुए  विधायक विनोद चमोली और  पार्षद राजपाल सिंह पयाल के साथ साथ उत्तराखण्ड सरकार का भी आभार जताया। 

विधायक विनोद चमोली और पार्षद राजपाल सिंह पयाल ने सीवर लाईन का शीघ्र लाभ लेने वाले समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी ।

Post a Comment

0 Comments