![]() |
फोटो-सोशल मीडिया |
देहरादून- उत्तराखंड के सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले निम्न प्रकार से हैं ।
कैबिनेट द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण फैसले-
- ऋषिकेश AIIMS की शाखा किच्छा में बनने जा रही है, मास्टर प्लान के तहत होगा काम, एक किलोमीटर के दायरे में अगले तीन माह में किसी भी तरह के निर्माण पर लगी रोक ।
- दिव्यांग बच्चो के लिए सरकारी स्कूल खोलने के लिए मिली स्वीकृती ।
- मसूरी स्तिथ PWD गेस्ट हाउस में 15 मीटर तक मल्टी स्टोरी पार्किंग को मंजूरी ।
- कारागार विभाग में बंदी रक्षक संवर्ग की अपॉइंटिंग अथॉरिटी को बदला, अब डीआईजी गढ़वाल कुमाऊं को जिम्मा ।
- खेल विकास नीति के तहत समिति का गठन, खिलाड़ियों के खर्चों का करेगी वहन ।
- देहरादून: स्टार्ट अप नीति को मिली मंजूरी, देश की सबसे बेहतर नीति बनाने की कोशिश ।
- एमएसएमई के तहत उद्योगों की स्थापना को लेकर कई फैसले ।
- उत्तराखंड सरकार ने निजी क्षेत्र के साथ सिडकुल का ज्वाइन वेंचर करने का फैसला लिया गया ।
- उत्तराखंड सरकार ने निजी क्षेत्र के साथ सिडकुल का ज्वाइन वेंचर करने का फैसला लिया गया ।
- खटीमा में अधिवक्ता चेंबर के लिए 90 साल की लीज को मंजूरी, सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन को भारत सरकार की पॉलिसी के तहत किया गया ।
- विद्यालय शिक्षा में नई शिक्षा नीति के तहत दिव्यांग बच्चो के लिए 285 विशेष शिक्षको की नियुक्ति होगी ।
- देहरादून में मेट्रो नियो के लिए विभागीय जमीन 01 रुपए लीज पर दी जाएगी ।
- देहरादून MSME में केवल ऑनलाइन व्यवस्था आज से लागू ।
- स्टेट मिलेट मिशन को कैबिनेट की मंजूरी, मंडवे को बढ़ावा दिया जाएगा ।
- श्रम विभाग के तहत पंजीकरण में 20 दिन के बाद स्वत पंजीकरण माना जायेगा ।
- चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में eco tourism समिति का गठन, वन क्षेत्रों में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने पर फोकस किया जाएगा ।
- पीडब्ल्यूडी विभाग की नियमावली में संशोधन किया गया ।
- आयुर्वेदिक महाविद्यालय में रिटायरमेंट age को 60 से 62 किया गया ।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box