04 वाहन सीज, आशारोड़ी खड़े किये, 42 वाहनों के चालान
आईएसबीटी के बाहर सवारी उतारने चढाने पर रोडवेज की 02 बसों का चालान।
डीएम के निर्देश पर सीटी, मजिस्टेªट, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश ठाकुर, एआरटीओ, एएसपी ने किया आईएसबीटी परिसर का निरीक्षण।
आईएसबीटी प्लाईओवर के नीचे छोटे वाहनों हेतु खोली गई 03 पार्किंग
आईएसबीटी प्लाईओवर का लेफ्ट टर्न कारगी की ओर खोलने हेतु किये जा रहे हैं सुरक्षित उपाय
देहरादून । दिनांक 28 दिसम्बर 2024(जि.सू.का), जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर आईएसबीटी फ्लाईओवर पर अतिक्रमण पर निरंतर कार्यवाही गतिमान है। डीएम के निर्देश पर आज नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, एसपी ट्रैफिक मुकेश ठाकुर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेन्द्र विराटिया, एएसपी ने आईएसबीटी का निरीक्षण कर कार्यवाही की।
वहीं आईएसबीटी के समीप यातायात व्यवस्था हेतु बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने पर 04 वाहन सीज कर आशारोड़ी खड़े किये तथा 42 वाहनों के चालान किये गए। इसी प्रकार 02 रोडवेज बसों का आईएसबीटी के बाहर सवारी उतारने चढाने पर चालान किये गए। आईएसबीटी में सुगम व्यवस्था हेतु फ्लाईओवर के नीचे छोटे-छोटे वाहनों हेतु 03 अलग-अलग पार्किंग खोल दी गई हैं। आईएसबीटी प्लाईओवर का लेफ्टटर्न कारगी की ओर खोलने हेतु सुरक्षित उपाय किये जा रहे हैं।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box