देहरादून । जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में आज दिनांक 17/12/2024 को भिक्षावृत्ति में लिप्त दो बालक को व बाल श्रम में लिप्त चार बालकों को मोहित नगर, बल्लीवाला चौक से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया बच्चों कि GD व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया पाँच बालक को समर्पण (खुला आश्रय) एक बालक को राजकीय शिशु सदन में रखवाया गया।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box